पाकिस्तान ही नहीं, दुनिया के ये 5 ट्रेन हाइजैक भी हिला चुके कलेजा
Source:
1977 में डच ट्रेन हाइजैक साउथ मोलुक्कन अलगाववादियों ने एक ट्रेन का अपहरण किया। बाद में डच मरीन ने एक्शन लिया, जिसमें छह हाइजैकर्स और दो बंधक मारे गए।
Source:
1978 में इटली ट्रेन अपहरण इटली में लुटेरों के समूह ने एक ट्रेन का अपहरण कर लिया था।
Source:
2018 में दानापुर दुर्ग एक्सप्रेस अपहरण भारत के बिहार में माओवादी विद्रोहियों ने कुछ घंटों के लिए दानापुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को हाइजैक कर लिया था।
Source:
2023 में पाकिस्तान ट्रेन अपहरण आतंकवादियों ने पाकिस्तान में एक ट्रेन का अपहरण कर सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया।
Source:
11 मार्च 2025 को पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाइजैक बता दें कि 11 मार्च, 2025 को पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाके ने जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक कर 120 लोगों को बंधक बना लिया।
Source:
अपहरण BLA के लड़ाकों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदलार स्टेशन के बीच भारी गोलीबारी की। इस दौरान पाकिस्तान के 6 सैनिकों की मौत की खबर है।
Source:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन में 9 कोच थे, जिनमें 450 यात्री सवार थे। हथियारबंद लोगों ने गाड़ी को एक टनल पर रोक कर यात्रियों को बंधक बना लिया।
Source:
Thanks For Reading!
Yoga Tips: आसानी से पिघल सकती है शरीर की चर्बी, रोजाना करें इन योगासनों का अभ्यास
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/health/Yoga-Tips--आसानी-से-पिघल-सकती-है-शरीर-की-चर्बी -रोजाना-करें-इन-योगासनों-का-अभ्यास/17